24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News उद्यमी बनें, तो सोच भी विकसित करें : नागाचारी

सीएमपीडीआइ के निदेशक तकनीकी शंकर नागाचारी ने कहा है कि भारत सरकार के निर्देश के आलोक में कंपनी एससी-एसटी और महिला उद्यमी को प्रोत्साहित कर रही है.

सीएमपीडीआइ में एसएसी-एसटी वेंडर मीट

बिना जेम पोर्टल सरकारी खरीद संभव नहीं होगी

रांची. सीएमपीडीआइ के निदेशक तकनीकी शंकर नागाचारी ने कहा है कि भारत सरकार के निर्देश के आलोक में कंपनी एससी-एसटी और महिला उद्यमी को प्रोत्साहित कर रही है. उद्यमी बनने के लिए सोच विकसित करना होगा. दायरा बढ़ाना होगा. अगर उद्यमी हैं, तो साथ काम करने वाले के बारे में भी सोचना है, तभी संस्थान आगे बढ़ेगा. श्री नागाचारी बुधवार को सीएमपीडीआइ में नेशनल एसटी-एसटी हब और लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की झारखंड इकाई द्वारा आयोजित एससी-एसटी और महिला उद्यमी वेंडर मीट को संबोधित कर रहे थे. एमएसएमइ मंत्रालय की झारखंड इकाई में पदस्थापित संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव ने कहा कि आने वाले समय में बिना जेम पोर्टल के सरकारी खरीद संभव नहीं होगी. इस कारण उद्यम करने वाले इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें. अपने को समय के हिसाब से बदलें. भारत सरकार ने आदेश दिया है कि पीएसयू में खरीदारी में कम से कम 25 फीसदी एससी-एसटी और महिला उद्यमी से करना है. कई संस्थान ऐसा कर भी रहे हैं. नेशनल एससी-एसटी हब, झारखंड की प्रभारी किरण मारिया तिरु ने कहा कि किसी भी संस्था को आगे बढ़ाने में वेंडर की सहभागिता होती है. सीएमपीडीआइ ने पहली बार इस तरह का आयोजन किया है. मीट में करीब 200 वेंडरों ने हिस्सा लिया. मौके पर सीएमपीडीआइ के जीएम सुरजीत दास भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel