23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coal India News: रांची के सीसीएल मुख्यालय में खुला सीएमपीएफ का कार्यालय, इन लोगों को होगा फायदा

Coal India News: आप सभी के सम्मिलित प्रयास से ही सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में सीएमपीएफ कार्यालय की शुरुआत हो सकी है. इस भवन को अत्‍याधुनिक बनाया गया है. उन्‍होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को निश्‍चय ही इसका लाभ मिलेगा.

झारखंड की राजधानी रांची में स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) कार्यालय परिसर दरभंगा हाउस में सीएमपीएफ कार्यालय का उद्घाटन हुआ. सीएमपीएफ कार्यालय क्षेत्र 1 एवं 2 का उद्घाटन कोयला सचिव डॉ अनिल कुमार जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया. इस अवसर पर कोयला सचिव ने कहा कि सीएमपीएफ कार्यालय के रांची ट्रांसफर होने से सीसीएल के कर्मचारियों को सुविधा होगी.

रिटायर्ड कर्मचारियों को होगा फायदा

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कर्मियों का सीएमपीएफ/पेंशन का भुगतान समय पर हो. उनकी किसी भी समस्‍या का निवारण तुरंत किया जाये. उन्‍होंने कहा कि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के जरिये व्यवस्था को आसान बनाया जा रहा है. कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों की शिकायतों को तत्‍काल दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा.

Also Read: सीसीएल अधिकारियों ने किया भू-धंसान क्षेत्र का निरीक्षण, जामुनदोहर बस्ती के लोगों को मिलेगा अस्थायी आवास

अत्याधुनिक है सीएमपीएफ का भवन

सीएमडी पीएम प्रसाद ने कोल इंडिया एवं कोयला मंत्रालय के साथ-साथ सीएमपीएफ ट्रस्‍टी सदस्‍यों का आभार व्‍यक्‍त किया. कहा कि आप सभी के सम्मिलित प्रयास से ही सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में सीएमपीएफ कार्यालय की शुरुआत हो सकी है. इस भवन को अत्‍याधुनिक बनाया गया है. उन्‍होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को निश्‍चय ही इसका लाभ मिलेगा.

सीएमपीएफ में जल्द शुरू होगा कामकाज

सीएमपीएफ के कमिश्नर वीके मिश्रा ने कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, सीएमपीएफ के ट्रस्‍टी सदस्‍यों एवं सीसीएल प्रबंधन का आभार व्‍यक्‍त किया. उन्होंने कहा कि सीएमपीएफ में दैनिक काम जल्द ही शुरू हो जायेगा. जेबीसीसीआई के सदस्‍य रमेंद्र कुमार, सीएमपीएफ कमिश्नर श्रीमती संतोष ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

Also Read: कोल इंडिया कर्मचारियों ने रांची में कोयला खान भविष्य निधि के क्षेत्रीय कार्यालय को घेरा, ये हैं मांगें

कार्यक्रम में ये लोग भी हुए शामिल

निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने कहा कि सीएमपीएफ का कार्यालय यहां खुलने से रिटायर्ड कर्मचारियों को फायदा होगा. उनकी किसी भी समस्या का सुगमता से निबटारा हो सकेगा. कार्यक्रम में सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम, सीसीएल के सीवीओ एसके सिन्‍हा के अलावा अलग-अलग विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं कर्मी उपस्थित थे.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel