प्रतिनिधि, पिपरवार.
सीएचपी/सीपीपी परियोजना प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को बचरा साइडिंग तक कोयला ढुलाई से जुड़े वैसे 20 हाइवा डंपरों के पास समाप्त कर दिये, जिनके पास वाहन के जरूरी कागजात नहीं थे. इससे आक्रोशित डंपर मालिकों ने सुबह नौ बजे पीपल चौक, बचरा के निकट कोयला ढुलाई रोक दी. इससे ट्रांस्पोर्टिंग रोड पर डंपरों की लंबी कतार लग गयी. डंपर मालिकों की शिकायत थी कि प्रबंधन उनके साथ भेदभाव कर रहा है. कई ऐसे डंपर जिनके पेपर सही नहीं है, अब भी कोयला ढुलाई में लगे हैं. बताया कि यदि किसी वाहन का एक पेपर फेल हो जाता है, तो उसे बनवाने में समय लगता है. ऐसे में उनके डंपरों का पास अचानक समाप्त कर देने से उनके समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. डंपर मालिकों ने आरोप लगाया कि वे अधिकारियों के पास अपनी बात रखने जाते हैं, तो वे उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. बाद में सूचना मिलने पर परियोजना ट्रांसपोर्ट इंचार्ज ने डंपर मालिकों से बात की. उनके आश्वासन के बाद दोपहर दो बजे से पुन: डंपरों का परिचालन शुरू हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है