24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news :डीएसपीएमयू में हंगामे की नौ सदस्यीय समिति करेगी जांच

पूरे मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपे : कुलपति

: कॉमर्स विभाग में हुए हंगामे को लेकर विवि प्रशासन गंभीर

: पूरे मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपे : कुलपति

मुख्य संवाददाता, रांची

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) के कॉमर्स विभाग में 20 जुलाई को हुए हंगामे के मामले को विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रभारी कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा के निर्देश पर नौ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है. जांच समिति के अध्यक्ष डॉ सर्वोत्तम कुमार होंगे. इसके अलावा डॉ नमिता सिंह (डीन साइंस), डॉ रेखा झा (डीन कॉमर्स), डॉ राजेश कुमार सिंह (प्रोक्टर इंचार्ज), डॉ मीनाक्षी कुमारी (विभागाध्यक्ष , साइकोलॉजी), डॉ राजीव रंजन (विभागाध्यक्ष केमेस्ट्री), डॉ पी शर्मा (सहायक प्रोफेसर), डॉ जीसी बास्के (निदेशक मैनेजमेंट स्टडीज), डॉ गीतांजलि सिंह (सहायक प्रोफेसर बॉटनी) शामिल हैं. समिति को निर्देश दिया गया है कि वह पूरे घटनाक्रम की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट सौंपे ताकि, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके.

बाहरी तत्वों के डराने-धमकाने पर भड़के छात्र संगठन

जानकारी के अनुसार, 20 जुलाई को विवि परिसर में कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा छात्रों को डराने और धमकाने की घटनाएं सामने आयी थीं. इसके विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों ने कॉमर्स विभाग में पठन-पाठन बंद करा दिया था. इसके बाद रजिस्ट्रार और प्रोक्टर का घेराव कर प्रदर्शन किया गया.

महिला कर्मी निकिता हेरेंज को कार्यालय आने से रोका गया

घटना के बाद विवि प्रशासन ने तत्काल निर्णय लेते हुए कॉमर्स विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मी निकिता मारग्रेट हेरेंज को जांच पूरी होने तक कार्यालय आने पर रोक लगा दी है. प्रशासन का कहना है कि जब तक समिति अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती, वे कार्यालय न आयें.

नामांकन के दौरान केवल विद्यार्थियों को ही अनुमति

सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करते हुए कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने एक नोटिस जारी किया है. इसमें र्देश दिया गया है कि नामांकन के समय केवल संबंधित विद्यार्थी को ही विवि परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी. उनके साथ कोई अभिभावक या अन्य व्यक्ति नहीं आ सकेगा. यह नियम सभी विभागों पर लागू होगा.

विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस बल की तैनाती

हंगामे की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिये विवि प्रशासन ने परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संभावित स्थिति से निबटने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे विवि की शैक्षणिक गतिविधियां बाधित न हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel