24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : 20 जेलों में अनुकंपा पर बहाल लिपिक को सहायक कारापाल का प्रभार

तीन जेलों में कंप्यूटर ऑपरेटर को सहायक कारापाल का प्रभार. जेल मैनुअल के नियम का किया जा रहा है उल्लंघन. कक्षपाल संवर्ग को सहायक कारापाल के पद पर नहीं मिली प्रोन्नति.

रांची. झारखंड की जेलों में अनुकंपा पर नियुक्त लिपिक और दैनिक कर्मी से कंप्यूटर ऑपरेटर बने कर्मियों को सहायक कारापाल की जिम्मेवारी दे दी गयी है. झारखंड की 20 जेलों में निम्न वर्गीय लिपिक को और तीन जेलों में कंप्यूटर ऑपरेटर को सहायक कारापाल का प्रभार मिला हुआ है. झारखंड की जेलों में जो भी लिपिक हैं, वह अनुकंपा समिति की अनुशंसा पर निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर बहाल हुए हैं. ऐसे में लिपिक संवर्ग को सहायक कारापाल संवर्ग में प्रोन्नत कर बिना वर्दीधारी को सीधे वरीय वर्दीधारी (सहायक कारापाल) बना दिया गया. वहीं, मुख्य उच्च कक्षपाल और उच्च वर्गीय लिपिक की संयुक्त वरीयता सूची होने पर भी एक भी कक्षपाल संवर्ग को सहायक कारापाल के पद पर पदोन्नति नहीं दी गयी है. इस मामले में झारखंड जेल एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप तिर्की ने मुख्यमंत्री सचिवालय, गृह सचिव, जेल आइजी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है. राज्य की 23 जेलों में कारापाल के पद रिक्त हैं.

इन जेलों में बनाये गये सहायक कारापाल

केंद्रीय कारा डाल्टेनगंज, मंडल कारा चास और मंडल कारा तेनुघाट में कंप्यूटर पद पर बहाल हुए कर्मी को सहायक कारापाल बनाया गया है. तीनों कर्मियों को दैनिक कर्मी से स्थायीकरण किया गया था. इसी तरह विभिन्न जेलों दुमका, सिमडेगा, लातेहार, गढ़वा, कोडरमा, चतरा, धनबाद, लोहरदगा, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, साकची, घाटशिला, खूंटी, रामगढ़, बरही, राजमहल, मधुपुर और हजारीबाग में निम्नवर्गीय लिपिक में बहाल हुए कर्मियों को सहायक कारापाल का प्रभार दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel