23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोरहाबादी के दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग, दुकानें ध्वस्त करने पर भड़कें बाबूलाल मरांडी

Babulal Marandi : बाबूलाल मरांडी ने आधी रात को की गयी प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को नोटिस देकर दुकानें खाली करवायी जा सकती थी, लेकिन प्रशासन ने बिना किसी सूचना के दुकानों को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने तत्काल नुकसान का आंकलन कर सभी दुकानदारों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है.

Babulal Marandi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मोरहाबादी मैदान के आसपास के सभी दुकानों को ध्वस्त करने पर नाराजगी जतायी है. मरांडी ने आधी रात को की गयी प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को नोटिस देकर दुकानें खाली करवायी जा सकती थी, लेकिन प्रशासन ने बिना किसी सूचना के दुकानों को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा उन्होंने मेन रोड की सड़कों पर लगने वाली हजारों दुकानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर भी प्रशासन को घेरा है. उन्होंने तत्काल नुकसान का आंकलन कर सभी दुकानदारों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है.

बाबूलाल मरांडी ने किया ट्वीट

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर कहा ” मोरहाबादी मैदान के अगल-बगल गरीब, आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं. लेकिन कल देर रात नगर निगम और लालपुर थाना की टीम ने बगैर किसी पूर्व सूचना के सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया. यदि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था तो उन्हें नोटिस देकर दुकान खाली करने का निर्देश दिया जा सकता था, लेकिन आधी रात को की गई कारवाई प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े कर रही है. प्रशासन की इस कार्रवाई से गरीब, आदिवासियों के दुकानों को क्षति पहुंची है. उपायुक्त तत्काल नुकसान का आंकलन कर सभी दुकानदारों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराते हुए उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करें”.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मेन रोड की सड़कों पर लगे दुकानों पर क्यों नहीं होती कार्रवाई – मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा ” राजधानी रांची के ही मेन रोड में एकरा मस्जिद से डेली मार्केट तक सड़क पर हज़ारों दुकानें लगती हैं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित होता है और आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. राज्य के मुख्यमंत्री बताएं कि आपका प्रशासन इन जगहों पर अतिक्रमण हटाने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाती?”

सड़कों पर उतरें दुकानदार

बुधवार की देर रात प्रशासन द्वारा मोरहाबादी मैदान के आसपास के इलाके से अतिक्रमण हटाते हुए कई दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया था. इस कार्रवाई में कई दुकानदारों को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे दुकानदारों के सामान बर्बाद हो गये. कई दुकानदारों को इस कार्रवाई से भारी नुकसान हुआ है. इधर आक्रोशित दुकानदारों ने कल गुरुवार को सड़कों पर उतर आयें और खूब हंगामा किया. दुकानदारों ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के पास बांस-बल्ली और बैरियर लगाकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही, जिससे आवागमन बाधित हुआ. दुकानदारों का कहना है कि दुकानों को हटाये जाने से हमें आपत्ति नहीं है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर जिस तरह सब्जी और फलों को सड़क पर फेंका गया है, वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है.

इसे भी पढ़ें

रांची के बाजारों में आई लीची की बहार, शाही लीची के भाव जान हो जायेंगे हैरान!

Ranchi street vendors protest: मोरहाबादी में अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़क जाम, पुलिस से भिड़े दुकानदार

Bhokta Parv 2025: श्रद्धा और परंपरा का संगम, सरायढेला में चार दिवसीय भोक्ता पर्व की धूम

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel