अनगड़ा.
रांची-मुरी मार्ग में नामकुम-अनगड़ा सेक्शन के चौड़ीकरण कार्य में व्यापक अनियमितता बरते जाने को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से कार्य की जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण निर्धारित गुणवत्ता के साथ नहीं किया जा रहा है. कार्य में संवेदक अनावश्यक रूप से विलंब कर रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कार्य में मिट्टी के अंशवाले सामग्री प्रयुक्त हुई है. इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ नालियों के निर्माण में भी अनियमितता बरती गयी है. इसका एलाइनमेंट सही नहीं है, इससे आनेवाले दिनों में जल जमाव की समस्या होगी. कई जगहों पर नाली अभी ही टूट गये हैं, जिसकी मरम्मत करायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि गुणवत्ता रहित सामग्री लगाये जाने की शिकायत पर संबंधित एइ, जेइ व क्वालिटी कंट्रोल के अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश अधीक्षण अभियंता ने कार्यपालक अभियंता को दिया था, लेकिन उस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है