लापुंग.
रांची के उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानीया ने शुक्रवार को प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक की. उन्होंने अबुआ आवास में खराब प्रदर्शन करनेवाले पंचायत सचिवों को फटकार लगायी और 15 दिनों के अंदर निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. साथ ही मनरेगा के सभी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए महिलाओं व एसटी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को कहा. बैठक के बाद मनरेगा एवं आवास योजनाओं के भौतिक निरीक्षण के लिए वे दाड़ी पंचायत गये. जहां झिरगा मुंडा का बिरसा सिंचाई, रंथू मुंडा व भादू मुंडा की आम बागवानी, मनरेगा पार्क आदि का जायजा लिया. उसके बाद चामा मुंडा, ममता कुमारी व सेटेंग बारला का आवास का निरीक्षण किया. उन्हें निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने काे कहा. मौके पर बीडीओ उषा मिंज, परियोजना पदाधिकारी ऋतुराज, प्रखंड प्रमुख कंचन उरांव, अमित कुमार, इम्तियाज, विनोद ऋषि नंदन, रंजन सिंह मुंडा, साकेत गिरी, इंद्रजीत यादव, सिरका मुंडा, सुरेश कुमार सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है