23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : विलंब से चल रहीं सड़क योजनाओं को जल्द पूरा करें : प्रधान सचिव

पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने इंजीनियरों के साथ योजनाओं की समीक्षा की.

रांची.

पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने विलंब से चल रहीं सड़क परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधूरी योजनाओं को पूरा करने में आ रहीं समस्याओं (भू-अर्जन, वन भूमि आदि) को दूर कराने की दिशा में कार्रवाई करने को कहा. वे गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में पथ प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता व वरीय अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. प्रधान सचिव ने कहा कि राज्य में सड़क की कुल 258 योजनाएं चल रही हैं. इनमें से कई योजनाएं एक से तीन साल विलंब से चल रही हैं. इस कारण विभाग पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ रहा है. साथ ही नयी योजनाएं लेने में परेशानी हो रही है. ऐसे में इन योजनाओं को पूरा कर नयी योजनाओं का प्रस्ताव लेने का निर्देश दिया है.

कार्यपालक अभियंताओं को दी गयी जिम्मेदारी

प्रधान सचिव ने महत्वपूर्ण योजनाओं को चिह्नित कर उसके क्रियान्वयन में आ रहीं समस्याएं दूर करने के लिए कार्यपालक अभियंताओं को जिम्मेवारी दी. उन्होंने कहा कि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी व उपायुक्त से संपर्क कर सारी समस्या का हल करायें. साथ ही यूटिलिटी शिफ्टिंग को भी प्राथमिकता पर लें. श्री कुमार ने कार्यपालक अभियंताओं को समय से सारी योजनाएं पूरा करने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव ने कहा कि जिन सड़कों का निर्माण हुआ है और उसका रख-रखाव तीन साल तक ठेकेदार को करना है, पर ठेकेदार उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई का प्रस्ताव दें. यह काम 24 घंटे के अंदर करने को कहा गया है. प्रधान सचिव ने कहा कि एक सप्ताह बाद पुन: वह लंबित योजनाओं को लेकर संबंधित ठेकेदार व इंजीनियरों के साथ बैठक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel