24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक कक्षा में 45 छात्रों तक दाखिला देने की सशर्त अनुमति

सीबीएसइ ने स्कूलों को एक कक्षा में अधिकतम 45 छात्रों तक दाखिला देने की सशर्त अनुमति दी है.

रांची. सीबीएसइ ने स्कूलों को एक कक्षा में अधिकतम 45 छात्रों तक दाखिला देने की सशर्त अनुमति दी है. इसको लेकर सीबीएसइ ने सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सामान्य स्थिति में एक सेक्शन में 40 छात्रों की सीमा तय है, लेकिन विशेष परिस्थिति में यह संख्या कक्षा एक से 12वीं तक 45 तक बढ़ायी जा सकती है. हालांकि, सीबीएसइ की ओर से यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी स्थिति में 45 से अधिक छात्रों को अनुमति नहीं दी जायेगी. यह फैसला उन मामलों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जहां बच्चों को बीच सत्र में स्थानांतरण होना पड़ता है. इसके अलावा एसेंशियल रिपीट, गंभीर चिकित्सकीय कारणों, होस्टल से स्थानांतरण और शैक्षणिक प्रदर्शन सुधार के लिए भी यह छूट लागू की जा सकती है. सीबीएसइ ने कहा कि इस तरह के सभी दाखिलों का रिकार्ड स्कूलों को दाखिला व निकासी रजिस्टर में रखना होगा. जरूरत के अनुसार सीबीएसइ पोर्टल पर दर्ज करना होगा. बोर्ड ने यह भी शर्त रखी है कि 45 छात्रों तक की अनुमति तभी दी जायेगी, जब संबंधित कक्षा का क्षेत्रफल 500 वर्ग फुट से कम न हो और प्रत्येक छात्र के लिए एक वर्ग मीटर का स्थान सुनिश्चित हो. सर्कुलर में कहा गया है कि इससे कक्षा में पढ़ाई की गुणवत्ता और सीखने का माहौल बेहतर बना रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel