23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूरों नेता ददई दुबे के निधन पर कोयलांचल में शोक

इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन की खबर से खलारी कोयलांचल में शोक की लहर दौड़ गयी

प्रतिनिधि, खलारी.

इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन की खबर से खलारी कोयलांचल में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर मजदूर संगठन के सदस्यों ने गहरी संवेदना व्यक्त की. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के एनके एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय ने उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि ददई दुबे का जीवन संघर्ष, सेवा और समाज के वंचित तबके के उत्थान को समर्पित रहा. वे भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और मजदूर आंदोलन के एक प्रखर चेहरा माने जाते थे. ददई दुबे ने खासतौर पर सीसीएल, बीसीसीएल और अन्य कोल क्षेत्रों में कार्यरत असंगठित मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा और स्थायीकरण की मांग को हमेशा प्राथमिकता दी. वहीं आरसीएमएस के एनके एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि ददई दुबे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि मजदूर वर्ग के सच्चे हितैषी और मसीहा थे. आज हम सबने एक मजबूत मार्गदर्शक और आवाज खो दी है. खलारी क्षेत्र के मजदूर संगठनों, समर्थकों और शुभचिंतकों ने भी उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शोक व्यक्त करने वालों में भानुप्रताप सिंह, बसंत मुंडा, पजू महतो, मुमताज अहमद, अरविंद चौबे, सोनू पांडेय, सुनील सिंह, जसवंत पांडेय, पयहारी महतो, कमल मुंडा, जयंत पांडेय, मिथिलेश महतो, कुलदीप कुमार, फूलेश्वर महतो, चंदन कुमार, संतोष पांडेय, बालमिकी दुबे, बालमुकुंद पांडेय, प्रदीप पांडेय, विनय सिंह, मनोज कुमार व एनके एरिया के सभी परियोजनाओं के आरसीएमएस पदाधिकारी व श्रमिक शामिल हैं.

केडी नेहरू क्लब में शोकसभा 14 को :

चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को श्रद्धांजलि देने के लिए 14 जुलाई को खलारी के केडी नेहरू क्लब में शोकसभा आयोजित की जायेगी. उक्त जानकारी आरसीएमएस एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय ने दी. कहा कि सोमवार को शाम चार बजे श्रद्धांजलि सभा होगी. उन्होंने खलारी कोयलांचल के प्रबुद्ध लोगों, सभी राजनीतिक दलों व ट्रेड यूनियनों के नेताओं सहित आम लोगों को श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel