सिल्ली. सिल्ली स्थित आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में झारखंड आंदोलन के महानायक एवं जनजातीय समाज की आवाज रहे झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह ने किया. मौके पर केंद्रीय नेता प्रवीण प्रभाकर, हसन अंसारी, ध्रुव होला, संजय सिद्धार्थ, सिल्ली प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक, बबलु खान, अफरोज आलम, राजकुमार महतो , पुस्तम महतो, नितिश महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है