रांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सांगठनिक मजबूती को लेकर नयी व्यवस्था बनायी है. पार्टी की ओर से सांगठनिक कार्यों को व्यवस्थित करने के लिए पांच सेक्शन का गठन किया जायेगा. इन सेक्शनों के माध्यम से संगठन में निचले स्तर तक समन्वय रखने, सूचनाओं को साझा करने और विभिन्न वैधानिक निकायों की बैठकों में जाने जैसे कार्यों को व्यवस्थित किया जायेगा. सेक्शनों में एआईसीसी से पत्राचार, संगठन सृजन, 20 सूत्री बोर्ड, निकाय चुनाव और कांग्रेसजनों के डाटा के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाये जायेंगे. यह निर्णय मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई रांची जिले के कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिवों की बैठक में लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि इस बैठक का मूल उद्देश्य प्रदेश स्तर पर संगठन को व्यवस्थित करने और आपसी समन्वय बनाने को लेकर था. अलग-अलग सेक्शन में ऐसे पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी जायेगी, जो संगठन में और कार्यालय में समय दे सकते हैं.
14 को राहुल गांधी से मिलेंगे मंत्री-विधायक
उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को प्रदेश प्रभारी के राजू की उपस्थिति में कांग्रेस विधायकों की बैठक शाम चार बजे से होगी. इसके बाद पांच बजे से पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी. विधायकों की बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की जायेगी. इसके बाद बैठक में उभरे विचार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के समक्ष रखा जायेगा. वहीं 14 जुलाई को सभी विधायक व मंत्री लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. साथ ही सांगठनिक व विभागीय कार्यों के बारे में विचार-विमर्श कर श्री गांधी से आवश्यक निर्देश प्राप्त करेंगे. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक सुरेश बैठा, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुजनी, संजय पांडेय, अमूल्य नीरज खलखो, सुरेंद्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, राजेश गुप्ता छोटू, सूर्यकांत शुक्ला, सोनाल शांति मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है