फोटो 05 डकरा 02 शोक सभा में शामिल हुए लोग डकरा. दिशोम गुरु व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को डकरा में कांग्रेस प्रदेश सचिव इंदिरा देवी के आवास में एक श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सभा में क्षेत्र के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग जुटे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. लोगों ने उनके निधन को झारखंड की बड़ी क्षति बताया और कहा कि वे एक योद्धा थे और लड़ कर राज्य बनवाया. इस अवसर पर खलारी प्रखंड समन्वय समिति संयोजक राजेश सिंह मिंटू , विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, विक्की सिंह , रमेश चौहान , भोला यादव , संजय राम,वीरेंद्र यादव,मुन्ना देवी, सुमन देवी, सुधा झा, बबीता देवी, लिली स्टेला, अनीता पासवान, तेरेसा तिग्गा, पूनम किस्कू, शीला देवी, गायत्री उरांव, चरणजीत कौर, सुनीता देवी, कविता देवी, सावित्री देवी, पुष्पा देवी, जगनी देवी, रीना देवी, देवंती देवी, बीना देवी, जूनियर देवी, शांति देवी, रूपेश मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है