24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress Protest: झारखंड कांग्रेस का राजभवन घेराव आज, सरना धर्म कोड की मांग को लेकर होगा प्रदर्शन

Congress Protest: झारखंड कांग्रेस सोमवार को सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर राजभवन का घेराव करेगी. इसे लेकर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं है. यह हमारी अस्मिता, आस्था और पहचान की लड़ाई है.

Congress Protest: झारखंड में कांग्रेस पार्टी आज राजभवन का घेराव करेगी. इस दौरान पार्टी के सदस्य सरना धर्म कोड को लेकर प्रदर्शन करेंगे. उनकी मांग सरना धर्म को मान्यता दिलाना है. इसकी जानकारी कांग्रेस नेता और राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने दी. इस संबंध में उन्होंने सोमवार 26 मई को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक बीस सेकेंड का वीडियो साझा किया है.

यह प्रदर्शन अस्मिता की लड़ाई है

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि “26 मई 2025 को झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी आदिवासी समाज की वर्षों पुरानी मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करेगी. यह आंदोलन सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं है. यह हमारी अस्मिता, आस्था और पहचान की लड़ाई है.” उन्होंने सरना धर्म कोड और सातवां कॉलम को आदिवासी समाज की सबसे बड़ी मांग बताते हुआ कहा कि इसे अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आदिवासी अपनी संस्कृति को लेकर चिंतित

बता दें कि शनिवार को दुमका के कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में झारखंड आदिवासी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जोसांय मांझी ने भी राजभवन घेराव की बात कही थी. उन्होंने कहा कि आदिवासी प्रकृति के पुजारी हैं. वह अपनी संस्कृति को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. आदिवासी समाज के लोगों की बहुत ही लंबे समय से यह मांग रही है कि सरना कोड को लागू किया जाए, जिसे अबतक नहीं लागू किया जा सका है. इस मांग की इतने लंबे समय से हो रही उपेक्षा बहुत ही दुखद है. मांझी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरना कोड लागू करवाने का दायित्व हमेशा से उठाती रही है और इसे लागू करवाकर ही रहेगी.

राज्य सरकार सरना कोड की पक्षधर

वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार शुरुआत से ही सरना कोड की पक्षधर रही है. साथ ही समय-समय पर इसे कानूनी तौर पर लागू करवाने का प्रयास भी करती रही है. कांग्रेस पार्टी शुरुआत से ही इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करती रही है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार और राजभवन की शिथिलता के कारण अभी तक यह लागू नहीं हो पाया है. सरना धर्मकोड को अविलंब लागू करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी: आवासीय योजना के लाभुकों के लिये गुड न्यूज, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने लिया बड़ा फैसला

 Jharkhand Village: झारखंड की ‘लंका’ में आज भी हैं रावण और विभीषण, त्रेतायुग से इस गांव का क्या है कनेक्शन?

Best Tourist Places In Jharkhand: सुग्रीव गुफा, जहां भीषण गर्मी में शिमला की तरह लगेगा कूल-कूल, यहां पधारे थे भगवान श्रीराम

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel