Congress | रांची, आनंद मोहन: जगदीश साहू, खांटी कांग्रेसी. सत्तर के दशक से कांग्रेस में हैं. फिलहाल “बरामदा कांग्रेस” के संयोजक टाइप नेता हैं. दरअसल, बरामदा कांग्रेस वैसे पुराने कांग्रेसी नेताओं का समूह है, जो हर दिन कांग्रेस कार्यालय आते हैं. बरामदे में बैठते हैं. धूप हो या बरसात, हर दिन आना है. दिल्ली से लेकर झारखंड तक की राजनीति पर चर्चा करनी है.
कांग्रेस नेताओं के “जगदीश चचा”
जगदीश साहू, आधे से अधिक कांग्रेस नेताओं के लिए “जगदीश चचा” हैं. केशव महतो कमलेश की कमेटी में प्रवक्ता हैं. प्रवक्ताओं की भीड़ में जगदीश चचा को कभी-कभार ही बयान देने का मौका मिलता है. फिर भी वे भाग्य को नहीं कोसते. बस पद से संतोष है. कांग्रेस कार्यालय में अलग-अलग पदधारियों के नेमप्लेट लगे हैं. ऐसे में जगदीश चचा को भी प्रवक्ता का बोर्ड टांगने की उत्सुकता जागी. उन्होंने अपने खर्च पर नेमप्लेट बनवाया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रवक्ता का नेमप्लेट उखाड़ा
जगदीश चचा ने नेमप्लेट लाकर अन्य प्रवक्ताओं के साथ अपना भी बोर्ड टांग दिया. बरामदे से अपने नाम का बोर्ड देखकर मुस्कुराते थे. मन में सुकून था. मीडिया में छपने का मौका नहीं मिलता, लेकिन कार्यालय में पहचान थी. लेकिन कुछ कांग्रेसियों को यह नागवार गुजरा. किसी ने चचा का बोर्ड नोच दिया. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पूछा, चचा, बोर्डवा का हो गेलउ ? जगदीश चचा भी उलझना नहीं चाहते थे. बोले, हवा से उड़िया गेलउ, लगा हउ. मन ही मन समझ रहे थे कि किसी ने जानबूझकर हटाया है.
“जगदीश चचा” बने “नगदीश चचा”
हालांकि, चचा हार नहीं माने. नेमप्लेट को फिर से ठीक से ठोक-पीट कर लगाया. लेकिन दुश्मन तो आसपास ही थे. इस बार ऐसा किया कि चचा का मूड ही खराब हो गया. जहाँ “जगदीश” लिखा था, वहाँ “ज” को पेंट कर “न” बना दिया गया. सालों पुराने कांग्रेसी की पहचान मिटाने की कोशिश की गयी. अब “जगदीश चचा”, “नगदीश चचा” बन गये. इन लोगों की फितरत देखिए, एक बुजुर्ग नेता किसका क्या बिगाड़ रहा था?
इसे भी पढ़ें झारखंड हाइकोर्ट का बड़ा फैसला, 750 व्याख्याताओं की नियुक्ति मामले में दायर याचिकाएं खारिज
जगदीश साहू की प्रतिक्रिया
प्रभात खबर ने इस पूरे मामले में जगदीश साहू की प्रतिक्रिया जानी. इस पर जगदीश साहू ने कहा, हम बोर्ड बनवाकर लाए थे. पहली बार कोई बोर्ड लगा रहे थे. 1978 से कांग्रेस में हूं. किसका क्या इंटेंशन है, पता ही नहीं चलता. बताइए, पेंट लाकर मेरा नाम बिगाड़ रहा है. जिस दिन पता चल जायेगा, उस दिन गर्दा फाड़ देंगे. एकदम गलत है. वे कहते हैं, नाम पता नहीं चल रहा. जिस दिन चला, सबक सिखाएंगे.
अध्यक्ष से की शिकायत
कांग्रेस प्रवक्ता जगदीश साहू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से पूरे मामले की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि पूरी घटना की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने भी कहा है कि यह गलत हो रहा है. उन्होंने कहा है कि नाम बताइए, कार्रवाई करेंगे. साहू ने बताया कि नया बोर्ड बनवा लिया है. हर हाल में बोर्ड लगाऊंगा. देखते हैं, कौन हटाता है.
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत में सुधार, हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे कई नेता
Jharkhand HC: झारखंड हाइकोर्ट का जल संसाधन विभाग को आदेश, चार सप्ताह में पालन करें निर्देश