23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान बचाओ अभियान के बहाने कांग्रेस ने निशिकांत दुबे पर साधा निशाना, जमकर बरसे प्रदीप यादव

Congress Targets Nishikant Dubey: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को जमकर लताड़ लगायी है. संविधान बचाओ अभियान के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के संबोधन के बाद कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने निशिकांत दुबे पर जमकर निशाना साधा. भाजपा से मांग की कि निशिकांत दुबे को बर्खास्त किया जाये. और क्या-क्या बातें कहीं, यहां पढ़ें.

Congress Targets Nishikant Dubey| झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने संविधान बचाओ अभियान के बहाने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे पर जमकर निशाना साधा है. 40 दिवसीय संविधान बचाओ अभियान समेत अन्य मुद्दों के बारे में जानकारी देने के लिए बुलायी गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम से ज्यादा डॉ दुबे पर निशाना साधा गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संविधान बचाओ अभियान समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा और समीक्षा के लिए 22 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केशव महतो कमलेश ने कहा कि बेलगामी अधिवेशन और कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 40 दिन तक संविधान बचाओ अभियान चलाया जायेगा. बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर गहण समीक्षा भी की जायेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश, जिला, विधानसभा स्तर पर संविधान बचाऔ रैली का आयोजन किया जायेगा. इस बैठक में कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जायेगी.

प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तर पर संविधान बचाओ रैली का आयोजन करेगी कांग्रेस

इसी संवाददाता सम्मेलन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को निशाने पर लिया. कहा कि निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना पर जो बयान दिया है, कांग्रेस पार्टी उसकी घोर निंदा करती है. प्रदीप यादव ने कहा कि गोड्डा सांसद का यह बयान भड़काऊ और असंवैधानिक है. गहरी चिंता का विषय है.

निशिकांत दुबे के बयान को प्रदीप यादव ने लोकतंत्र के मूल स्तंभ पर सीधा प्रहार बताया

प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा नेता निशिकांत दुबे की टिप्पणी न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि लोकतंत्र के मूल स्तंभ पर सीधा प्रभार भी है. यह बयान न केवल न्यायपालिका का अपमान है, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं को डराने- धमकाने वाला भी है. यह बयान न्यायालय की स्वतंत्रता को छीनने वाला है. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सांसद का बयान यह दर्शाता है कि यह भाजपा नेतृत्व के इशारे पर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि बगैर नेतृत्व की सहमति के सांसद द्वारा इस तरह का वक्तव्य नहीं दिया जा सकता.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

निशिकांत दुबे का बयान देश में वैमनस्यता, विद्वेष फैलाने वाला – प्रदीप यादव

उन्होंने कहा कि यह भाजपा की रणनीति का हिस्सा है. निशिकांत दुबे का यह बयान देश में वैमनस्यता, विद्वेष फैलाने वाला और देश को अराजकता की ओर धकेलने वाला है. इतने बड़े नेता के बयान से भाजपा अपना पल्ला झाड़ रही है. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के अधिकार पर उंगली उठाना, उनके बड़बोलेपन और अल्पज्ञान का परिचायक है. संविधान की धारा 13 धारा 25 सहित कई धाराएं उच्चतम न्यायालय को शक्ति देती है कि संविधान की मूल भावना के विपरीत कोई कानून बनेगा, तो वह उसकी समीक्षा कर सकती है.

उच्चतम न्यायालय के बारे में कही गयी बातें कोर्ट की अमवमानना – कांग्रेस

प्रदीप यादव ने कहा कि इस तरह के मामले में वर्ष 1973 में केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य के मामले में 13 जजों की खंडपीठ ने फैसला दिया था. निशिकांत दुबे का यह बयान सोची-समझी साजिश का हिस्सा है. कांग्रेस संविधान, लोकतंत्र, लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के संदर्भ में की गयी बातें न्यायालय की अवमानना है. क्रिमिनल रिट का मामला बनता है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी, तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जायेगा.

बड़बोले सांसद को बर्खास्त करे भाजपा – प्रदीप यादव

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर भाजपा सच में इस बयान से किनारा करना चाहती है, तो अपने बड़बोले सांसद को बर्खास्त करे. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री और भाजपा नेता देश से माफी मांगें. तभी माना जा सकता है कि भाजपा इससे दूर है. संवाददाता सम्मेलन में विधायक सुरेश बैठा, अनादि ब्रह्म, राकेश सिन्हा, सतीश पौल मुंजनी, सोनाल शांति, गजेंद्र सिंह, राजन वर्मा भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड से गुजर रहा है चक्रवात और ट्रफ, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की चेतावनी

Indian Railways News: ओडिशा, छत्तीसगढ़ जाने वाली 9 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के समय बदले

20 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel