24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : विवि सेवा आयोग के गठन से नियुक्ति प्रक्रिया में आयेगी तेजी : बंधु

श्री तिर्की ने विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन एवं उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के निर्णय का स्वागत किया है.

रांची.

विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन से असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आयेगी. विश्वविद्यालयों में बड़ी संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कर्मचारियों के पद रिक्त हैं. आयोग के गठन से सभी विश्वविद्यालयों के रिक्त पदों को आसानी से भरा जा सकेगा. साथ ही झारखंड के लोगों को नौकरी का अवसर मिलेगा. उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कही.

झारखंड के आदिवासी-मूलवासी को मिलेगा मौका

बंधु तिर्की ने कहा कि काफी संख्या में झारखंड के लोग नेट एवं पीएचडी किये हुए हैं. ऐसे में राज्य के विश्वविद्यालयों में झारखंड के आदिवासी एवं मूलवासियों को मौका मिलेगा. श्री तिर्की ने विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन एवं उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में झारखंडवासी को ही कुलपति नियुक्त किया जाये. चाहे वह देश के किसी भी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर सेवा दे रहे हों. मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डाॅ एम तौसीफ, कांग्रेस नेता निरंजन पासवान आदि उपस्थित थे.

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 68वां सम्मेलन पांच से बारबाडोस में

रांची.

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 68वां सम्मेलन पांच से 12 अक्तूबर तक बारबाडोस में होगा. शुक्रवार को स्पीकर सह संघ के सभापति रबींद्र नाथ महतो ने झारखंड शाखा कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में सम्मेलन को लेकर सदस्यों के साथ चर्चा की गयी. इस सम्मेलन में झारखंड विधानसभा से जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. बैठक में विधायक नवीन जयसवाल, दशरथ गगराई, नीरा यादव, अनंत प्रताप देव और प्रभारी सचिव माणिकलाल हेंब्रम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel