प्रतिनिधि, लापुंग. प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय लापुंग, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दाड़ी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरसा में गुरुवार को राज्य की कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भवन निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिन स्कूलों में भवन नहीं है, वहां भवन निर्माण कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. कहा कि राजकीय मध्य विद्यालय लापुंग में आठ कमरे 55 लाख रुपये, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दाड़ी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरसा में चार-चार कमरे 33 लाख की प्राक्कलित राशि से बनायी जायेगी. मंत्री ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय दाड़ी में भवन निर्माण के लिए जमीनदाता सेतेंग बरला, कुंवारी बारला, प्रमुख कंचन उरांव व दुबराज नाग को अंगवस्त्र व माला पहना कर स्वागत किया. उन्होंने बच्चों को गलत आदत से बचने व पढ़ाई पर जोर देने को कहा. साथ ही भवन निर्माण में संवेदक एएस कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुदामा महली, जयंत बारला, जन्मेजय पाठक, नकुल सिंह, बोनोफास कांगड़ी, मंगल साहू, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ लीलावती तिर्की समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है