प्रतिनिधि, सिल्ली.
प्रखंड कार्यालय के समीप वर्षों पुराने शनि मंदिर व परिसर को हिंडालको के सीएसआर विभाग पुन: निर्माण करा रहा है. ज्ञात हो कि स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा वर्षों पहले प्रखंड कार्यालय के पीछे एक पीपल पेड़ के नीचे शनि भगवान की प्रतिमा स्थापित की थी. मंदिर परिसर में छत कार्य किया जा रहा है. स्टील ग्रिल से घेरा लगाया जा रहा है. इसमें प्रकाश और पानी की भी व्यवस्था की जायेगी. भगवान शनि देव की पूजा अर्चना में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. हिंडालको सीएसआर हेड अनिल कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सेकेंड फेज में भी मंदिर को और आकर्षक रूप से सजाया जायेगा.पेड़ को बचाने के लिए खास डिजाइनिंग :
मंदिर के निर्माण में पीपल के विशाल वृक्ष को बचाने के लिए खास डिजाइनिंग की गयी है. पेड़ को बीचों बीच रखते हुए मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. मंदिर परिसर के भीतर से ही पीपल में जल डालने और शनिदेव को तेल चढ़ाने के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. शनिदेव को चढ़ाए गये तेल का संरक्षण करने के लिए भी विशेष पिट का निर्माण किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है