सिल्ली. हिंडालको के लोड अनलोड में कार्यरत एक ठेका मजदूर रणजीत महतो (40 ) का शव बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में मिला. वह सिल्ली थाना क्षेत्र के विसरिया गांव का रहनेवाला था. झालदा पुलिस ने उसका शव झारखंड बंगाल के सीमावर्ती इलाका ब्रजपुर के नजदीक बंगाल से झारखंड को जोड़ने वाली एक सड़क पर बनी पुलिया के समीप से बरामद किया है. उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है यह हत्या है या सड़क दुर्घटना इसकी जांच के बाद ही पुष्टि हो सकेगी. रंजीत महतो की हिंडालको में मंगलवार की साप्ताहिक छुट्टी थी. लिहाजा वह हिरणा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां बाइक से गया था. लौटने के क्रम में करीब दस बजे घटना होने की आशंका जतायी रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है