24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गठबंधन में तालमेल जरूरी, कांग्रेस के एजेंडा पर काम करें

कांग्रेस सांसद सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से कहा है कि पार्टी के एजेंडा काे पूरा करें.

रांची. कांग्रेस सांसद सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से कहा है कि पार्टी के एजेंडा काे पूरा करें. चुनाव में जनता को किये गये वादे को पूरा करने की दिशा में काम करें. कांग्रेस के एजेंडा को पूरा करें. गठबंधन में परेशानी होती है, तो तालमेल बनायें. गठबंधन में समन्वय बनाकर कांग्रेस के एजेंडे को आगे बढ़ायें. हमारे मुद्दे पीछे न छूटें. झामुमो से बात कर आश्वस्त करें कि गठबंधन के लिए इन एजेंडे पर काम करना बेहतर होगा. सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने झारखंड सरकार में शामिल मंत्रियों, पार्टी के सांसद व विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश विशेष रूप से शामिल थे. मंत्रियों ने अपने आठ महीने के कार्यकाल को लेकर राष्ट्रीय नेताओं को रिपोर्ट सौंपी. विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. वहीं प्रभारी के राजू ने सांगठनिक गतिविधियों के बारे में बताया. संगठन सृजन के तहत जिला से लेकर ग्राम स्तर पर कमेटी गठन की जानकारी दी.

कांग्रेस सांसद सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कहना था कि मंत्री और विधायक कार्यकर्ताओं की भावना का ख्याल रखें. हर मंत्री जिला का चुनाव करें और वहां जायें. जिन सीटों पर कांग्रेस पीछे रही है, वहां विशेष रूप से काम करने की जरूरत है. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खरगे का कहना था कि कांग्रेस के मंत्रियों के पास जनता से जुड़े विभाग हैं. इसमें बेहतर काम करने की जरूरत है. मंत्री-विधायक जनता से जुड़ें और उनकी समस्या को दूर करें. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना था कि स्वास्थ्य और कृषि विभाग सीधे जनता से जुड़े हैं. इसमें बेहतर कार्य योजना के साथ काम करने की जरूरत है. इसके साथ ही बैठक में सरना धर्म कोड और पेसा कानून को लेकर भी चर्चा हुई. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का कहना था कि वित्तीय प्रबंधन को दुरुस्त किया जा रहा है. राजस्व संग्रह की दिशा में विभाग काम कर रहा है. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अपने-अपने विभाग के कार्यों का ब्योरा दिया. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने जनमुद्दे पर पार्टी द्वारा किये गये पहल की जानकारी दी. कांग्रेस मुख्यालय में करीब डेढ़ घंटे बैठक चली.

चार विधायक समय से नहीं पहुंच पाये, ट्रेन देर से पहुंची

कांग्रेस के चार विधायक समय से बैठक में नहीं पहुंच पाये. विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, विधायक ममता देवी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और भूषण बाड़ा बैठक समाप्त होने से कुछ देर पहले ही पहुंचे थे. इसके बाद आला नेताओं के साथ फोटो खींचाया. विधायक श्री कच्छप ने बताया कि चुनार के आगे रेलवे ट्रैक में बिजली का तार गिर गया था. इससे काफी देर ट्रेन का आवागमन बाधित रहा. इसी कारण बैठक में समय से नहीं पहुंच पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel