Corona in Jharkhand : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रांची का सदर अस्पताल और रिम्स पूरी तरह से तैयार है. रिम्स के क्रिटिकल केयर विंग के 2 फ्लोर में कोरोना संक्रमितों के लिए 10-10 बेड अलग से रिजर्व रखें गये है. इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड (डेंगू वार्ड के नाम से प्रचलित) में भी एक अलग विंग बनाया गया है. वहीं, सदर अस्पताल में 20 बेड आरक्षित रखे गये हैं. अस्पतालों में दवाओं का स्टॉक भी बढ़ा दिया गया है.
रिम्स में 3 संक्रमितों का चल रहा इलाज
फिलहाल रिम्स में कोरोना के 3 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इसमें एक रांची, दूसरा सिमडेगा और एक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का निवासी है. सभी संक्रमितों की उम्र 40 वर्ष से अधिक है. लालपुर के संक्रमित 55 वर्ष, सिमडेगा के 65 वर्ष और गोरखपुर के संक्रमित की उम्र 43 वर्ष की है. दो संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में और एक को क्रिटिकल केयर के स्पेशल विंग में रखा गया है. इधर रिम्स के ओपीडी में परामर्श लेने आये मरीजों में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण दिखते ही उसे संदिग्ध मानते हुए स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सीएम हेमंत सोरेन ने की सतर्कता बरतने की अपील
इधर राज्य में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनहित में एक संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे समय में लापरवाही नहीं, बल्कि सजगता जरूरी है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयाग करें, हाथों की सफाई का ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर जांच अवश्य करायें.
इसे भी पढ़ें
डीजे संचालकों को 24 जून तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य, वरना होगी कार्रवाई, जानिए पूरी प्रक्रिया
आज 12 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें भाव
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल रद्द रहेगी आसनसोल-रांची मेमू समेत कई ट्रेनें, कुछ के बदले रूट