23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में कोरोना के नये वेरिएंट की अब तक नहीं हुई पहचान, स्वास्थ्य विभाग चिंतित

Corona in Jharkhand: झारखंड में अब तक कोरोना के नये स्वरूप की पहचान नहीं हो सकी है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सैंपल मंगवाकर जीनोम सीक्वेंसिंग कराने की तैयारी में है.

Corona in Jharkhand: भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. झारखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके अब तक पहचान नहीं हो पायी है कि इस बार कोरोना किस नये स्वरूप में आया है. जबकि सीक्वेंसिंग कर वेरिएंट का पता लगाने के लिए झारखंड सक्षम है.

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश की अनदेखी

Rims Ranchi
Rims ranchi

जानकारी के अनुसार, रांची स्थित रिम्स के जेनेटिक एंड जीनोमिक्स विभाग में कोरोना महामारी के वक्त ही जीनोम सीक्वेंसिंग करने के लिए उपकरण खरीदे गये थे. अस्पताल में जांच कर वेरिएंट का पता किया गया था. ऐसे में इस बार कोरोना का कौन सा वेरिएंट है, इसकी जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सैंपल भेजने का निर्देश दिया है. हालांकि, निर्देश के बावजूद जिलों से सैंपल रिम्स के जेनेटिक एंड जीनोमिक्स विभाग को नहीं भेजे जा रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

माइक्रोबायोलॉजी विभाग से मंगवाया जायेगा सैंपल

Corona
Corona

इधर, सैंपल नहीं पहुंचने की वजह से अब रिम्स अपने माइक्रोबायोलॉजी विभाग से सैंपल मंगाकर जीनोम सीक्वेंसिंग कराने की तैयारी कर रहा है. कोशिश यह की जा रही है कि कम से कम 40 से 45 सैंपल की सीक्वेंसिंग जांच कर वेरिएंट का पता लगाया जाये. वहीं, सूत्रों ने बताया कि रांची सदर अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित की जांच कर पुष्टि की गयी है. वहां से भी सैंपल आने से जांच में उपयोग होने वाले सैंपल की संख्या बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़ें आज 13 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, सभी शहरों का रेट यहां चेक करें

रांची में 21 कोरोना पॉजिटिव

Corona Cases In Jharkhand
Corona cases in jharkhand

बता दें कि राजधानी रांची में अब तक कुल 37 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वर्तमान में रांची में कुल 21 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से मास्क लगाने और सतर्कता बरतने की अपील की है. फिलहाल राहत की बात है कि इसकी गति धीमी है. मरीज ठीक भी हो रहे हैं. लेकिन डॉक्टर ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें 

श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम

शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

देवघर नगर निगम की श्रावणी मेला के लिए विशेष तैयारियां, साफ-सफाई में खर्च होंगे ढाई करोड़ रुपये

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel