Corona Virus in Jharkhand : देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. इधर झारखंड में भी अब कोरोना पैर पसार रहा है. राज्य में अब तक कुल 9 कोरोना संक्रमित पाये गये है. इसमें सबसे अधिक पॉजिटिव मामले राजधानी रांची से सामने आये है. रांची में कुल 4 कोरोना संक्रमित है. हालांकि राज्य में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है.
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य
राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले के बीच राज्य स्तर से रैंडम टेस्टिंग और निगरानी शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है. झारखंड में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की ओर से सभी जिलों के डीसी-सीएस के लिए निर्देश जारी किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए रिम्स तैयार
झारखंड में कोरोना के किस वेरिएंट से लोग संक्रमित हुए हैं, इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. हालांकि, रिम्स का जेनेटिक एंड जीनोमिक्स विभाग जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पूरी तरह तैयार है. सीक्वेंसिंग के लिए विभाग में एक भी संक्रमित का सैंपल नहीं पहुंचा है. इसलिए जांच नहीं की जा सकी है. सूत्रों ने बताया कि संक्रमण का फैलाव ज्यादा नहीं है और संक्रमितों की संख्या भी कम है, इसलिए जीनोम सीक्वेसिंग नहीं करायी गयी है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने जीनोम सीक्वेंसिंग जांच कराने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें
रिम्स कॉटेज का किराया हुआ दोगुना, अब एक दिन के देने होंगे 500 रुपये, लेकिन सुविधाएं जस की तस
रांची नगर निगम दे रहा होल्डिंग टैक्स पर 10% तक की छूट, अंतिम तिथि से पहले पूरा करें ये काम