रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में सत्र 2025-26 में 13 स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की 460 सीटों पर एडमिशन के लिए कागजात सत्यापन व ऑफलाइन काउंसेलिंग प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गयी. नामांकन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो जीपी सिंह ने कहा कि इस वर्ष विवि के 13 पीजी कोर्स की 460 सीटों के लिए 3384 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया. इनमें ऑफलाइन काउंसेलिंग प्रक्रिया के लिए 2300 विद्यार्थियों ने विवि में रिपोर्ट की. पीजी एडमिशन के संयोजक डॉ ऋषिकेश महतो ने बताया कि 13 कोर्स में एमएससी में जियोइनफॉरमेटिक्स, सांख्यिकी (स्टैटिसटिक्स), जियोलॉजी (भूगर्भविज्ञान), केमिस्ट्री विषय शामिल हैं. वहीं एमए में अंग्रेजी, लोक प्रशासन (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन), राजनीतिक विज्ञान और तिब्बती भाषा हैं. एमपीए में थिएटर आर्ट और हिंदुस्तानी वोकल म्यूजिक तथा एमबीए, बीएड एवं एमकॉम शामिल हैं. डॉ महतो ने बताया कि मेरिट के आधार पर उपलब्ध सीटों पर सात जुलाई से आवंटन किया जायेगा. जिन अभ्यार्थियों को सीट आवंटन की जायेगी, उन्हें 36 घंटे के अंदर फीस जमा कर एडमिशन की पुष्टि करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है