फोटो:- 05 खलारी 06:- बंद खदान की गहरी दरार से बाहर निकाली जा रही जख्मी गाय. खलारी. करकट्टा विश्रामपुर कालोनी से सटे केडीएच खदान के बंद हिस्से के गहरे गड्ढे में गिरी गाय को करीब 24 घंटे तक चले जोखिम भरे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस रेस्क्यू में सीसीएल के अधिकारी, स्थानीय मुखिया और सीसीएल बचाव दल की अहम भूमिका रही. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार को बंद खदान क्षेत्र में हरियाली देख चारा खाने गयी गाय खदान के गहरीे दरार में जा गिरी. खदान के कुछ हिस्सों में अभी भी आग दहक रही है, जिससे यह इलाका बेहद खतरनाक बना हुआ है. शाम को जब लोगों को इस हादसे की जानकारी मिली, तो तुरंत केडीएच परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, रोहिणी पीओ दीपक कुमार, स्थानीय मुखिया दीपमाला कुमारी सहित सीसीएल और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. हालांकि रात में क्रेन उपलब्ध नहीं होने के कारण बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका. मंगलवार सुबह होते ही सीसीएल अधिकारी भारी मशीनों और बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गये. बचाव दल का एक कर्मी क्रेन की मदद से रस्सी-बेल्ट के सहारे नीचे उतरा और उसने खुद को और गाय को सावधानीपूर्वक बांधकर ऊपर खींचने का इशारा किया. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. रेस्क्यू में सहयोग करनेवालों में कामता सिंह, भगवान सिंह, हरेश सिंह, मो. सिराज, अरविंद सिंह, सन्नी सिंह, शिवनारायण प्रजापति, अशोक सिंह, राबिन कर, भोला साव, चंदन, सचिन, मनीष, राजा, ईशान, सुमित सिंह आदि स्थानीय लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है