रांची. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाये गये 25% टैरिफ के खिलाफ भाकपा माले ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर मोदी सरकार की विदेश नीति की आलोचना की. भाकपा माले ने राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया. नेताओं ने कहा कि अमेरिका की यह टैरिफ नीति भारत की अर्थव्यवस्था, निर्यात और रोजगार पर सीधा हमला है. इससे स्टील, ऑटो, कपड़ा आदि क्षेत्रों में भारी नुकसान होगा. मोदी सरकार अमेरिकी दबाव में आकर राष्ट्रीय हितों से समझौता कर रही है. शुभेंदु सेन ने कहा कि सरकार अमेरिका के आर्थिक दबाव का खुलकर विरोध करे और आत्मनिर्भर और एक संतुलित विदेश नीति अपनाये. प्रदर्शन में मोहन दत्ता, कुमार वरुण, गीता मंडल, जगरनाथ उरांव, नंदिता भट्टाचार्य, सुदामा खलखो, आरएन सिंह, सरफराज, भीम साहू, सोहेल अंसारी, त्रिलोकीनाथ आदि थे.
नियोजन नीति को लेकर हेमंत सरकार वादाखिलाफी कर रही है : राजेंद्र
रांची.
मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि हेमंत सरकार ने अभी तक स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बनाकर वादाखिलाफी की है. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले कहा था कि उनकी सरकार बनी तो वे स्थानीय और नियोजन नीति को 1932 के आधार पर बनायेंगे. श्री प्रसाद ने कहा कि 1932 का खतियान व्यावहारिक नहीं है, क्योंकि अंतिम सर्वे 1964 में हुआ है. इसलिए सरकार 1964 के आधार पर खतियान आधारित नियोजन नीति बनाये. बिहार के छात्रों ने आज 90-95 प्रतिशत बिहार के अभ्यर्थियों को ही नौकरी देने की मांग को लेकर आज पटना में प्रदर्शन किया है, जिसका उन्होंने समर्थन किया है. तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी राज्य के लोगों को ही मिलनी चाहिए. हम झारखंड में इसी मांग को लेकर 25 वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है