रातू.
माॅनसून की पहली बारिश ने एनएच-75 स्थित निर्माणाधीन मुरगू पुल के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है. पुल के किनारे छोर में दरार पड़ गयी हैं. साथ ही साइड में डायवर्सन के लिए भरा गया मिट्टी और जेसीबी बह गया है. इतना ही नहीं इस वर्षांत के पानी ने एनएच-75 की स्थिति को भी उजागर कर दिया है. मुरगू से लेकर मलटोटी चौक तक सड़क भी कई जगह टूट गयी हैं. जो दुर्घटना का कारण बन सकती हैं. पिछले चार वर्षों से इस पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल की ढलाई भी हो गयी है और वाहनों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया है. पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के अनुसार अभी पुल को फाइनल टच दिया जा रहा है. ऐसे में पुल के साइड में पड़ी दरार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि पिछले चार वर्षों में लगभग 20 लोगों की जान यहां जा चुकी है. मुरगू निवासी भोला सिंह, राजकुमार यादव, जीवन जीत मिर्धा, लखन गोप, महावीर विश्वकर्मा, राजू तंबोली आदि ने जर्जर सड़क की मरम्मत के साथ-साथ पुल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है