सिल्ली. सावन माह के अंतिम सोमवार को सिल्ली मुरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही पूजन-अर्चन, जलाभिषेक का जो क्रम शुरू हुआ, वह दोपहर बाद तक जारी रहा. शिव मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान भोलेनाथ का जयघोष से वातावरण शिवमय बना रहा. लगाम माड़दु स्थित देलबेड़ा शिव मंदिर पर लोगों की ज्यादा भीड़ रही. भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. सिल्लीडीह शिव मंदिर, किता लोटा शिवमन्दिर, सिल्ली शिव मंदिर, कोचों पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है