27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी के शिवालयों में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़

सावन की अंतिम सोमवारी पर खलारी कोयलांचल के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

खलारी. सावन की अंतिम सोमवारी पर खलारी कोयलांचल के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. पुरुष महिलाएं और बच्चे सभी सुबह से ही शिवजी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों में पहुंचे. खास कर महिलाओं में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया. अंतिम सोमवारी के कारण शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनोंभर शिवभक्तों का तांता लगा रहा. खलारी पहाड़ी मंदिर में शिव भक्तों की लंबी लाइन लगी थी. इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, नैवेद्य,भांग, धथुरा, बेलपत्र आदि चढ़ा कर पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की. पूजन के दौरान शिवभक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे. पूरा खलारी कोयलांचल हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. शहर से लेकर गांव तक लोग शिव की भक्ति में लीन दिखे. पूजन को लेकर खलारी स्थित जानकी रमण मंदिर, पहाड़ी मंदिर, खलारी बाजारटांड़ स्थित शिवालय, शांति नगर, रामनगर, करकट्टा, धमधमियां नौ नंबर, मोहन नगर, चुरी कॉलोनी, चुरी बस्ती मंदिर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. अंतिम सोमवारी को लेकर कई मंदिर कमेटी द्वारा लाईट लगाकर आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इधर देर शाम खलारी के विभिन्न शिवालयों में रुद्राभिषेक एवं शृंगार पूजन के अलावा क्षेत्र के कई स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान व भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. क्षेत्र में पूरे दिन शिव की गीतों से माहौल भक्तिमय बना हुआ था.

हर -हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा शिवालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel