खलारी. सावन की तीसरी सोमवारी को खलारी-कोयलांचल सहित आसपास के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों ने श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. शिवभक्तों ने अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए भगवान शिव को पुष्प, बेलपत्र, भांग, धतूरा, बेल-पत्र, फल, प्रसाद आदि अर्पित कर भक्ति भाव से उन्हें अराधना की. बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान को जलाभिषेक कर मंगलकामना की. क्षेत्र के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर, पुराने जानकी रमण मंदिर, धमधमिया नौ नंबर मंदिर, करकट्टा, खलारी बाजारटांड, न्यूशांति नगर, अमृत नगर आदि जगहों के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गयी थी. खलारी के सभी शिवालयों में शिवभक्तों में भक्ति भाव का सरोवर बह रहा था. भगवान शिव का आशीष प्राप्त करने के लिए अनेकों शिवभक्तों ने उपवास रखा. देर शाम खलारी के विभिन्न शिवालयों में रुद्राभिषेक एवं शृंगार पूजन के अलावा क्षेत्र के कई स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान व भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. क्षेत्र में पूरे दिन शिव की गीतों से माहौल भक्तिमय बना हुआ था. इधर सोमबार को लेकर दर्जनों शिव भक्त बाबाधाम जाने से पहले मंदिर में पूजा अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है