Cyber Crime News: झारखंड पुलिस ने एक साइबर ठगी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एक व्यक्ति की जमशेदपुर से गिरफ्तारी भी हुई है. झारखंड पुलिस की सीआईडी साइबर क्राइम ब्रांच ने 2.98 करोड़ रुपए के बड़े ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का पर्दाफाश किया है. इस मामले में जमशेदपुर के कदमा निवासी दिनेश जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है.
टेलीग्राम पर निवेश प्लेटफॉर्म पर बनाते थे शिकार
सीआईडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया, खासकर टेलीग्राम पर ‘शिकागो बोर्ड ऑफ ऑप्शंस एक्सचेंज (Cboe)’ के नाम से फर्जी निवेश प्लेटफॉर्म बनाकर निवेशकों को मोटे मुनाफे का लालच दिया. शिकायतकर्ता को भी लालच देकर फंसाया गया.
आकर्षक रिटर्न का निवेशकों को देते थे लालच
सीआईडी के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने फर्जी प्रोफाइल तैयार करके लोगों को आकर्षक रिटर्न का लालच दिया. सीआईडी ने कहा है कि निवेशकों से पैसे लेने के बाद, साइबर ठग रकम को अपने विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर लेते थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक अकाउंट में ट्रांसफर करता था फ्रॉड की रकम
दिनेश जायसवाल ने ‘जायसवाल एंटरप्राइजेज, कोलकाता’ के नाम से इंडसइंड बैंक में अकाउंट (नंबर 201034608570) खोल रखा था. इसमें फ्रॉड की रकम ट्रांसफर की जाती थी. 3.29 करोड़ रुपए के निवेश घोटाले का एक मामला इसी खाते से संबंधित पाया गया है. इस पर सेक्टर 36 थाना, नोएडा, उत्तर प्रदेश में केस दर्ज है.
कई राज्यों में फैला है फर्जीवाड़ा का जाल
पुलिस ने बताया कि इस फर्जीवाड़े का जाल कई राज्यों में फैला है. अन्य बैंक खातों, संचालकों और डिजिटल संपत्तियों की भी तलाश की जा रही है. जनता को सावधान करते हुए सीआईडी ने कहा है कि अनजान वेबसाइट, लिंक, मोबाइल ऐप्स या सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिये निवेश न करें, डोमेन और यूआरएल की सूक्ष्म जांच करें और किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.
ओटीपी, अकाउंट डिटेल किसी से साझा न करें- CID
सीआईडी ने यह भी कहा है कि किसी भी व्यक्ति को अपना ओटीपी, अकाउंट डिटेल्स और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. संदेह होने पर टोल फ्री नंबर ‘1930’ या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें.
इसे भी पढ़ें
कल आखिरी सोमवारी: अब तक 44 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, मंदिर की आय 5 करोड़ पार
Maowadi Bandh : माओवादियों ने किया विस्फोट, रेल की पटरी को पहुंचा नुकसान