23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Crime: मंजूनाथ भजंत्री की बनायी फेक Facebook ID, फर्जीवाड़े के खिलाफ एक्शन शुरू, रांची DC ने की ये अपील

Cyber Crime: रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनायी गयी है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी (https://www.facebook.com/share/1Byb6iUvCy/) बनाई गयी है. इस फर्जी आईडी के जरिए असामाजिक तत्वों द्वारा आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मंजूनाथ भजंत्री का इस फर्जी फेसबुक आईडी से कोई संबंध नहीं है. किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरूर कर लें.

Cyber Crime: रांची-रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री की फेक फेसबुक आईडी बनायी गयी है. उससे आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेट भेजी जा रही है. रांची जिला प्रशासन ने कहा है कि मंजूनाथ भजंत्री का इस फेक फेसबुक आईडी से कोई संबंध नहीं है. किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करने की अपील की गयी है. इस फर्जीवाड़े के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

फर्जी फेसबुक आईडी से मंजूनाथ भजंत्री का कोई संबंध नहीं


रांची जिला प्रशासन को सूचना मिली है कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी (https://www.facebook.com/share/1Byb6iUvCy/) बनायी गयी है. इस फर्जी आईडी के माध्यम से असामाजिक तत्वों द्वारा आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है, जिसका उद्देश्य लोगों को ठगी और धोखाधड़ी का शिकार बनाना है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मंजूनाथ भजंत्री का इस फर्जी फेसबुक आईडी से कोई संबंध नहीं है. जनता से अपील की जाती है कि ऐसी किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करें. इस प्रकार की गतिविधियों से सतर्क रहें क्योंकि यह साइबर अपराध का हिस्सा हो सकता है और आपको आर्थिक या व्यक्तिगत नुकसान पहुंचा सकता है.

फर्जीवाड़े के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू


रांची जिला प्रशासन द्वारा इस फर्जीवाड़े के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जा रही है और संबंधित साइबर क्राइम यूनिट इस मामले की गहन जांच कर रही है. जनहित में यह जानकारी शेयर की जा रही है, ताकि आप झांसे में नहीं आएं. किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरूर कर लें. यह आग्रह रांची जिला प्रशासन ने किया है. आधिकारिक सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट के माध्यम से ही विश्वसनीय जानकारी लें.

ये भी पढ़ें: Hul Diwas: ‘हूल दिवस से पहले वीर शहीद सिदो-कान्हू का अपमान’ JMM और कांग्रेस पर क्यों बरसे झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel