22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बुजुर्ग के खाते से 3.26 लाख निकालने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Cyber Crime: रांची साइबर थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों भाइयों ने एक बुजुर्ग के खाते से 3.26 लाख रुपये की अवैध निकासी की. दोनों आरोपी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक हैं. मामले की जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी.

Cyber Crime: राजधानी रांची की साइबर थाना पुलिस ने बुजुर्ग के खाते से 3.26 लाख रुपये की अवैध निकासी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पश्चिम सिंहभूम जिले में चाईबासा के रहने वाले दोनों आरोपी सगे भाई हैं. इनमें एक का नाम प्रशांत खिलार और दूसरे का नाम रूपेश खिलार है. दोनों भाई ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं.

अपराधियों के पास से क्या मिला

बताया गया कि पुलिस ने दोनों के पास से 2,57,200 रुपये, तीन मोबाइल फोन, तीन चेक बुक और चार पासबुक बरामद किया है. मामले की जानकारी डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. इस दौरान उनके साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले साइबर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह और मनीषा कुमारी भी उपस्थित रहे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

SSP ने क्या बताया

मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि 25 अप्रैल को साइबर अपराध थाना के प्रभारी को धुर्वा निवासी 81 वर्षीय चुंडा पुर्ती ने एक आवेदन दिया. आवेदन में बुजुर्ग ने लिखा था कि पांच अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच उनके दो बैंक खातों से 3,26,278 रुपये की अवैध निकासी हुई है. जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से पता चला कि बुजुर्ग पश्चिम सिंहभूम स्थित जिस ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकालते थे. उसके संचालक प्रशांत खिलार और इनके भाई रूपेश खिलार ने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें आज 16 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, हर जिले का रेट यहां जानें

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

 Cyber Crime
Cyber crime

जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों ने बुर्जुग के दोनों बैंक के एटीएम कार्ड का फोटो ले लिया. फिर बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पोर्ट कोर्ड लेकर दूसरे व्यक्ति के नाम से सिम को पोर्ट करा लिया. उसके बाद अपनी दुकान के एक मोबाइल फोन में सिम लगाकर बुर्जुग का यूपीआई बना लिया. इसके बाद बुर्जुग के खाते से 3,26,278 रुपये की अवैध निकासी कर ली. प्रशांत खिलार ने बुर्जुग के खाता से दो लाख रुपये अपने भाई रूपेश खिलार के खाते में ट्रांसफर किये.

इसे भी पढ़ें 

रजरप्पा मंदिर में उमड़ी 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़, गर्मी के कारण बेहोश हुए कई भक्त

रिम्स ने बिरहोर नवजात की मौत मामले में जांच के लिए बनायी टीम, एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, 19 जून को नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel