Cyber Crime News: झारखंड पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 50 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी रवि हंसमुखलाल गोधरिया (पिता हंसमुखलाल) को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि आगे और कई गिरफ्तारियां होंगी और अंतरराज्यीय लिंक सामने आ सकता है.
इन धाराओं के तहत रांची में दर्ज की गयी थी प्राथमिकी
पुलिस ने बताया है कि 14 मई 2025 को रांची के साइबर थाने में एक केस दर्ज किया गया था. एक शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत के आधार पर केस नंबर 51/25 दर्ज किया गया था. प्राथमिकी में 318(2)/318(3)/318(4)/319(2)/336(2)/336(3)/338/340(2)/61(2) BNS और 66(बी)/66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट की धाराएं लगायीं गयीं थीं.
सोमनाथ गीर से हुई रवि हंसमुखलाल गोधरिया की गिरफ्तारी
साइबर क्रिमिनल केंद्रीय जांच एजेंसियों जैसे CBI, NCB, NIA का अधिकारी बताकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करता था. पुलिस ने जांच के बाद 27 साल के एक युवक को गुजरात के कोडीनार जूनागढ़ जिले के सा ब्लॉक-86, सत्यम सोसाइटी, वेरावल, कोडनार गीर, सोमनाथ गीर से गिरफ्तार किया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फर्जी अधिकारी बनकर करते थे कॉल
पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराधी व्हाट्सऐप कॉल (WhatsApp Call) और अन्य ऐप्स के जरिये लोगों को कॉल करता था. कॉल के दौरान खुद को प्रतिष्ठित अधिकारी बताकर पीड़ित को देश की किसी बड़ी आपराधिक जांच में फंसाने की धमकी देता था. जब उसे पक्का यकीन हो जाता था कि सामने वाला डर गया है, तो वह पीड़ित से मोटी रकम की मांग करता था और डिजिटल माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवा लेता था.
किस मामले में हुई रवि हंसमुखलाल की गिरफ्तारी?
रवि हंसमुखलाल गोधनिया को रांची में दर्ज कांड संख्या 51/25 की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया. उस पर आरोप है कि उसने WhatsApp Call करके मनी लाउंडरिंग (Money Laundering) जैसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. साथ ही उस पर आरोप लगाया कि वह 300 करोड़ रुपए के एक मामले में संलिप्त है. इसके बाद डिजिटल अरेस्ट करके बैंक अकाउंट के सत्यापन के नाम पर 49,98,888 रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिये.
एक खाते से कई खातों में पैसे करता था ट्रांसफर
झारखंड पुलिस की जांच में पता चला है कि अपराधियों ने रकम वसूलने के लिए इंडियन बैंक, दिल्ली के एक खाते का इस्तेमाल किया. इस खाते में अलग-अलग लोगों से लाखों रुपए ट्रांसफर करवा लिये थे. बाद में रकम को अन्य बैंकों में ट्रांसफर कर दिया जाता था. सिर्फ एक दिन में 79 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन इस बैंक खाते में हुआ था. यह बैंक अकाउंट बेंगलुरु के साउथ डिवीजन स्थित सीईएन क्राइम थाने के केस नंबर 405/2025 (12 जुलाई 2025) से भी संबंधित मिला. इसके बाद इससे संबद्ध बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया. इस अकाउंट से हुए सभी लेन-देन की जांच शुरू कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : Shravani Mela 2025: कांवरिया पथ पर शिवभक्तों का रेला, बाबा मंदिर से 30 किलोमीटर दूर तक लगी भीड़
डिजिटल गिरफ्तारियां और तकनीकी सबूत
जांच के दौरान तकनीकी और दस्तावेजी सबूत जुटाये गये, जिनके आधार पर एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई. पूछताछ में आरोपी के पास से साइबर क्राइम से संबंधित सामग्री भी मिली है. पुलिस को उम्मीद है कि रवि हंसमुखलाल गोधनिया से पूछताछ में कई सुराग मिलेंगे और कई अन्य साइबर क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी हो सकती है. रवि हंसमुखलाल के पास से एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 3 चेक, एक हार्ड डिस्क और केस से संबंधित WhatsApp Chat मिले हैं.
इसे भी पढ़ें : आत्मदाह करने पहुंचीं सब्जी दुकान चलाने वाली महिलाएं, डीसी ऑफिस पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, फिर जानें क्या हुआ
पुलिस ने दी सतर्कता और सुझाव की सलाह
झारखंड पुलिस ने नागरिकों को सचेत किया है कि कोई भी सरकारी एजेंसी, चाहे वह सीबीआई, एनआईए, एनसीबी या क्राइम ब्रांच (CBI, NIA, NCB या Crime Branch) हो, कभी भी फोन पर गिरफ्तार करने या डिजिटल वारंट जारी करने की धमकी नहीं देती. इसलिए लोगों को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि वे साइबर क्रिमिनल के जाल में न फंसें.
साइबर क्राइम से बचने के लिए क्या करें?
- किसी भी व्यक्ति की धमकी से डरकर या मानसिक दबाव में आकर पैसे ट्रांसफर न करें.
- बैंक डिटेल्स, OTP, UPI पिन किसी से साझा न करें.
- संदिग्ध कॉल आये, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें.
- ऐसी किसी भी सूचना पर नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें.
इसे भी पढ़ें
Dhan Ropni in Ranchi: मानसून की बारिश रुकी, तो खेतों में उतरे किसान, रांची में शुरू हुई धनरोपनी
Air India Express News: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने खेद जताया, रांची से जुड़ा है मामला
हजारीबाग में डायन बिसाही का आरोप लगाकर विधवा के बाल काटे, निर्वस्त्र करके घुमाया, 20 हजार रुपए लिये