Ranchi News: राजधानी रांची के लोगों पर साइबर अपराधी एक बार फिर से नजर गड़ाए बैठे हैं. एक छोटी गलती आपका बैंक अकाउंट खाली करने के लिए काफी है. शहर के कई लोगों को बीते कुछ दिनों से रांची नगर निगम के नाम पर वॉट्सऐप मैसेज या कॉल आ रहे हैं. इसमें लोगों को पानी का बिल बकाया होने की बात कही जा रही है. साथ ही साइबर ठग उन्हें APK फाइल डाउनलोड कर बिल जमा करने की सलाह दे रहे हैं.
पानी का कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी की कोशिश
वॉट्सऐप मैसेज और कॉल के माध्यम से लोगों को कहा जा रहा है कि आपका पिछले महीना का पानी का बिल बकाया है. अगर बकाया भुगतान नहीं किया, तो आपका पानी का कनेक्शन काट दिया जायेगा. अगर आप पेमेंट करना चाहते हैं, तो APK फाइल डाउनलोड कर अविलंब भुगतान करें.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
नगर निगम ने लोगों को किया सतर्क
शहरवासियों को यह मैसेज विभिन्न मोबाइल नंबरों से भेजे जा रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासक ने शहर के लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा है कि नगर निगम द्वारा ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा है. किसी भी व्यक्ति द्वारा भेजे गये मैसेज को आप डाउनलोड न करें. उनसे किसी प्रकार का ओटीपी, बैंक का विवरण या निजी जानकारी भी साझा न करें.
मैसेज आने पर तुरंत करें शिकायत
प्रशासक ने कहा है कि अगर किसी को इस प्रकार का मैसेज आता है, तो इसकी शिकायत निगम के टोल फ्री नंबर 1800-570-1235 पर दर्ज करायें. इन साइबर अपराधियों पर कार्रवाई के लिए निगम द्वारा साइबर थाना में एफआइआर दर्ज किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें
बेखौफ अपराधी ने घर में घुसकर मचाया तांडव, नवविवाहिता के गले से मंगलसूत्र झपटकर भागा
गुमला में अधिक बारिश किसानों के लिए बनी मुसीबत, अभी भी आधी खेती होनी बाकी
IMD Alert: झारखंड की ओर बढ़ रहा लो प्रेशर एरिया, 20 जिले में वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट