मैक्लुस्कीगंज. रांची जिला के मैक्लुस्कीगंज व लातेहार जिला के बालूमाथ को जोड़ने वाले पुल का गार्डवॉल टूट गया है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से पुल के दोनों तरफ बने गार्डवॉल (रेलिंग) कई जगहों से क्षतिग्रस्त है. रांची भाया मैक्लुस्कीगंज टू चतरा गया मुख्य मार्ग, दामोदर नद के ऊपर बना यह पुल रांची जिला के मैक्लुस्कीगंज व लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड को जोड़ता है. इस मार्ग से किसानों सहित वाहनों की आवागमन चौबीसों घंटे लगा रहता है. मैक्लुस्कीगंज में केआइसी, डॉन बॉस्को, जैनेट एकेडमी जैसे दर्जनों शिक्षण संस्थान हैं, जिनमें पढ़ने वाले कई छात्रों का भी आना जाना इसी मार्ग से होता है. कांचेनजंगा इंटरनेशनल स्कूल बघमरी के डायरेक्टर कमल मुंडा क्षतिग्रस्त गार्डवॉल( रेलिंग) को दुरुस्त कर बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है