23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड की बेटियां भय में जी रही हैं : भाजपा

भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने महिला पर बढ़ती हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

रांची. भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने महिला पर बढ़ती हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हाल के दिनों में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों पर अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, जो प्रदेश की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक ढांचे पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं. एक ओर हेमंत सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, वहीं दूसरी ओर राज्य की बहन-बेटियां भय, हिंसा और शोषण के माहौल में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की जमीन इस वक्त महिलाओं व बेटियों के खून और आंसुओं से भीग चुकी है, पर सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता. हजारीबाग के बरही गांव में डायन प्रथा के नाम पर एक महिला को निर्वस्त्र कर, बर्बरतापूर्वक पीटा गया. शरीर को ब्लेड से काटा गया. उसे भीड़ के सामने अपमानित किया गया. यह घटना इस बात का प्रमाण है कि झारखंड सरकार न तो डायन प्रथा उन्मूलन कानून को लागू करने में सक्षम है और न ही समाज में अंधविश्वास के खिलाफ कोई जागरूकता फैलायी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कोलिबिरा में एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म किया गया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाया गया. चुटिया थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग को उसके ही घर से जबरन उठाया गया. आरोपी पहले भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दे चुका है. इसके बावजूद पुलिस की निष्क्रियता यह दर्शाती है कि अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं बचा है. राज्य में अपराधी बार-बार बच्चियों को निशाना बना रहे हैं. वही सरकार मूक दर्शक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel