23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी खलारी को 91 स्वर्ण, 27 रजत व छह कांस्य मिले

डीएवी कलस्टर स्तरीय खेलों में खलारी का शानदार प्रदर्शन

प्रतिनिधि, खलारी़

डीएवी राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत झारखंड प्रदेश के रांची, डाल्टेनगंज, गढ़वा व भवनाथपुर आदि विभिन्न शहरों में हुए कलस्टर स्तरीय प्रतियोगिताओं में डीएवी स्कूल खलारी ने शानदार प्रदर्शन किया. इन खेलों में विद्यालय के 165 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. जिनमें से 124 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इनमें 91 स्वर्ण पदक, 27 रजत पदक और छह कांस्य पदक शामिल हैं. विद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि इन खेलों में फिटनेस एरोबिक्स 15 स्वर्ण व सात रजत, स्पोर्ट्स एरोबिक्स तीन रजत, योग में 10 स्वर्ण, वॉलीबॉल 29 स्वर्ण व 11 रजत, क्रिकेट 13 स्वर्ण, एथलेटिक्स तीन स्वर्ण व चार कांस्य, ताइक्वांडो 11 स्वर्ण, तीन रजत व एक कांस्य, भारोत्तोलन में छह स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य, वुशु में तीन स्वर्ण व एक रजत, रोलर स्केटिंग में एक स्वर्ण आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय के बच्चों ने सराहनीय प्रदर्शन करके अपने माता-पिता और क्षेत्र के साथ-साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया है. इन खेलों में कक्षा 11वीं विज्ञान के छात्र अभय यादव को भारोत्तोलन, कक्षा 10वीं की चाहत पांडेय को वॉलीबॉल, सातवीं के आयुष्मान उपाध्याय को वॉलीबॉल व सृष्टि कुमारी को योग, कक्षा 11वीं विज्ञान के रिशु कुमार को वुशु, आठवीं के नरेंद्र कश्यप को वुशु, आठवीं की आनंदिता सिंह व कक्षा नौवीं की साइमा जावेद को ताइक्वांडो में बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया. इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विजेता खिलाड़ियों, खेल शिक्षकों व सहयोगी शिक्षकों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने अगस्त महीने में होनेवाले जोनल स्तरीय खेलों के लिए मन लगाकर तैयारी करने का भी सभी विजेताओं को आह्वान किया है.

डीएवी कलस्टर स्तरीय खेलों में खलारी का शानदार प्रदर्शन

01 खलारी 04:-बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel