23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्याणपुर में खुला डीएवी पब्लिक स्कूल, पांचवीं कक्षा तक होगी पढ़ाई

सीसीएल के सौजन्य से कल्याणपुर में मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया.

पिपरवार. सीसीएल के सौजन्य से कल्याणपुर में मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया. बतौर मुख्य अतिथि पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने नारियल फोड़ कर व फीता काट कर विद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर डीएवी, बचरा के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जीएम संजीव कुमार ने कहा कि डीएवी विद्यालय समूह पूरे देश में शिक्षा और संस्कार का प्रसार, ज्ञान- विज्ञान के अध्ययन व सांस्कृतिक मूल्यों के लिए जाना जाता है. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि डीएवी, कल्याणपुर अपने उद्देश्यों को लेकर पूरे क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगायेगा. विद्यालय की प्राचार्या अभिलाषा कुमारी ने कहा कि डीएवी परिवार शिक्षा के अलख जगाने के अलावा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. डीएवी पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर में प्रारंभ में पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी. प्रत्येक वर्ष एक कक्षा का विस्तार किया जायेगा. पहले तीन वर्ष तक विद्यालय सीसीएल के अनुदान पर चलेगा. संचालन प्राचार्य डीएवी हेहल विपिन राय व प्राचार्य कपिलदेव एमके सिन्हा ने किया. मौके पर डॉ. पूनम कुमार, प्राचार्य बरियातू एसके मिश्रा, प्राचार्य बचरा रिशु चौधरी व प्राचार्य खलारी कमलेश कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel