रांची. चुटिया थाना की पुलिस ने रांची रेलवे स्टेशन परिसर जीआरपी गेट के समीप से 35 वर्षीय योगेंद्र कुमार का शव बरामद किया है. वह मूल रूप से धनबाद जिला का रहने वाला था. पुलिस की सूचना पर धनबाद से परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त की. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है. परिजनों और स्थानीय लोगों से पुलिस को जानकारी मिली है कि योगेंद्र कुमार मजदूरी करता था. वह काम करने ओड़िशा जा रहा था. उसकी तबीयत खराब थी. इधर, पंचनामा के दौरान कोई गंभीर चोट या जख्म के निशान पुलिस को नहीं मिले हैं. ऐसे में पुलिस को शक है कि मृत्यु किसी बीमारी की वजह से हो सकती है.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, प्राथमिकी दर्ज
रांची. नौकरी और व्यवसाय के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए विश्वजीत ओझा ने सचिन कुमार के खिलाफ लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, वह मूल रूप से लोहरदगा का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में लालपुर थाना क्षेत्र में रह रहा है. वह प्राइवेट जॉब करता है. वर्ष 2021 में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात सचिन कुमार से हुई थी. सचिन ने अपने व्यवसाय के लिए और एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लिये थे. लेकिन न नौकरी मिली और न ही व्यवसाय में लाभ का पैसा मिला. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि वह परेशान हो चुका है. कभी-कभी आत्महत्या करने का ख्याल भी आता है. उसने आरोपी के परिवार के सदस्यों को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी है, लेकिन पैसा लौटाने को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है