अनगड़ा.
रिंग रोड तुरुप के पास स्वर्णरेखा नदी पुल के नीचे मंगलवार की सुबह किशोर महतो (35) का शव थाना पुलिस ने बरामद किया. मृतक मेसरा बस्ती का रहनेवाला था. वे बुधिया एजेंसी में गार्ड की नौकरी करते थे. हालांकि शरीर पर चोट के निशान नहीं है. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का मोबाइल बरामद किया है. सोमवार की रात से वह गायब थे. थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि संभवत शौच के दौरान गिरने से मौत हुई हो. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे.ट्रेन से कटकर एक की मौत : अनगड़ा. मुरी-रांची अप रेलवे लाइन पर शंकर घाट उरांवगढ़ा के पास ट्रेन से कटकर तुलसीदास महतो (52) की मौत हो गयी. वे सिल्ली थाना क्षेत्र के मायाराम जाराडीह गांव का रहनेवाले थे. बताया जाता है कि तुलसीदास महतो पैदल चलकर पहाड़सिंह गांव आ रहे थे. इसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गये. अनगड़ा थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है