27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : दाहू यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन का मामला

: 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन का मामला वरीय संवाददाता, रांची साहेबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में फरार आरोपी दाहू यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गयी है. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. दाहू यादव ने पांच जुलाई को अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी. इससे पहले भी उसने निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक राहत की गुहार लगायी थी, लेकिन हर बार उसकी याचिका खारिज हुई. गौरतलब है कि अगस्त 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने दाहू यादव को आत्मसमर्पण का निर्देश जारी किया था. पर अब तक उसने आत्मसमर्पण नहीं किया है. इडी ने हाल ही में दाहू यादव समेत छह लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. आठ जुलाई 2022 को इडी ने अवैध खनन को लेकर पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, दाहू यादव समेत कई के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहां से नकद और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे. जांच के दौरान कई बार समन भेजे जाने के बाद भी दाहू यादव केवल एक बार इडी कार्यालय में पेश हुआ और फिर फरार हो गया. वहीं, इडी की दबिश के दौरान उसका बेटा राहुल यादव कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. इस मामले में पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, पशुपति यादव, सुनील यादव समेत कई गिरफ्तार किये जा चुके हैं, जिनमें अधिकतर जमानत पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel