23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी: आवासीय योजना के लाभुकों के लिये गुड न्यूज, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने लिया बड़ा फैसला

Abua Awas Yojana: ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आवासीय योजनाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों के खातों में एक सप्ताह के अंदर 230 करोड़ रुपये भेजने का निर्देश दिया है. साथ ही आंबेडकर आवास योजना की राशि भी बढ़ाई है.

Abua Awas Yojana: अबुआ आवास योजना और आंबेडकर आवास योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. झारखंड सरकार ने आंबेडकर आवास योजना की राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. साथ ही अबुआ आवास योजना के 230 करोड़ की राशि को एक सप्ताह के भीतर लाभुकों के खातों में भेजने का निर्देश दिया है. इसे लेकर ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने निर्देश दिये हैं.

मंत्री दीपिका ने दिये ये निर्देश

जानकारी के अनुसार, आंबेडकर आवास योजना के तहत अब लाभुकों को 1.20 लाख और 1.30 लाख रुपये की राशि के जगह दो लाख रुपये प्रति आवास दिये जायेंगे. मंत्री दीपिका ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवासीय योजनाओं के लक्ष्यों में वृद्धि करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश भी दिया है. इसके साथ ही अबुआ आवास योजना के वार्षिक लक्ष्य का एक फीसदी जिलों के पास रिजर्व रखने की अनुशंसा की है. इससे लाभुकों को आकस्मिक जरूरतों के समय भी आवास आवंटन हो सकेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रचार-प्रसार करने का निर्देश

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने संबंधित अधिकारियों को पंचायत स्तर पर आवासीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अबुआ आवास योजना और आंबेडकर आवास योजना शामिल हैं. उन्होंने इसके लिए एक विशेष अभियान शुरू करने की बात कही. साथ ही कहा कि प्रचार सामग्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की तस्वीरों को शामिल किया जाये.

इन्हें मिलेगा 230 करोड़ रुपये का लाभ

बता दें कि अबुआ आवास योजना के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर खातों में 230.79 करोड़ रुपये की राशि शेष थी. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इस पूरी राशि को एक सप्ताह के भीतर योग्य लाभुकों के खातों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि 2025-26 के बजट में प्राप्त 3000 करोड़ रुपये की त्वरित निकासी कर समय पर आवास निर्माण सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें

 Jharkhand Village: झारखंड की ‘लंका’ में आज भी हैं रावण और विभीषण, त्रेतायुग से इस गांव का क्या है कनेक्शन?

Best Tourist Places In Jharkhand: सुग्रीव गुफा, जहां भीषण गर्मी में शिमला की तरह लगेगा कूल-कूल, यहां पधारे थे भगवान श्रीराम

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel