24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : डीपीएस ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

दिल्ली पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ की सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 2025 में कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज संकाय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा है.

रांची. दिल्ली पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ की सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 2025 में कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज संकाय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा है. स्कूल में सम्मान समारोह किया गया. मुख्य अतिथि डिपार्टमेंट ऑफ पंचायती राज निदेशक राजेश्वरी बी और विशिष्ट अतिथि आइएएस जीशान कमर ने कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज संकाय के कुल 118 विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया. प्राचार्या डॉ जया चौहान ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन की सराहना की.

संत अन्ना का पर्व 26 जुलाई को मनाया जायेगा

रांची. संत अन्ना धर्मसंघ, 26 जुलाई को अपनी संरक्षिका संत अन्ना के पर्व और धर्मसंघ के 128 वें फाउंडेशन डे मनायेगा. इस अवसर पर पुरुलिया रोड स्थित मूलमठ में सुबह 6:30 बजे विशेष समारोही मिस्सा (आराधना) का आयोजन होगा. इस मिस्सा के मुख्य अनुष्ठाता महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विसेंट आईंद होंगे. इसके अलावा सामलोंग स्थित संत अन्ना जेनरलेट, हुलहुंडू स्थित कॉन्वेंट सहित धर्मसंघ की अन्य शाखाओं में भी कार्यक्रम होंगे.

राजेंद्र नगर की डिस्पेंसरी को महिलाएं करेंगी संचालित

रांची. सीसीएल के राजेंद्र नगर कॉलोनी, पंडरा में स्थित डिस्पेंसरी को महिलाएं संचालित करेंगी. बुधवार को सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने उदघाटन किया. डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और अन्य सहयोगी कर्मी महिलाएं होंगी. टीम का नेतृत्व डॉ नेहा अग्रवाल कर रही हैं. सहयोग के लिए डॉ पायल मिश्रा और अराधना बिरुआ हैं. ओपीडी, फॉर्मेसी, ड्रेसिंग रूम की सुविधा रहेगी. कार्यक्रम में सीसीएल निदेशक एचआर एचएन मिश्र, सीएमएस डॉ रत्नेश जैन, डॉ भरत सिंह, डॉ दिपाली, डॉ रत्नेश सिंह, डॉ सत्यप्रकाश रंजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel