पिपरवार. पिपरवार के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दल रविवार को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के आवास पर मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने सांसद से बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के राय स्टेशन के निकट ओवरब्रिज निर्माण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर सांसद को बताया गया कि राय स्टेशन के पास सीसीएल की दो साइडिंग है. ओवरब्रिज के अभाव में लोगों को दो किमी दूर पुरानी राय फाटक से आवागमन करना होता है. रेल लाइन व्यस्त रहने की वजह से लोगों को फाटक खुलने की प्रतीक्षा करनी पड़ती है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कार्यकर्ताओं ने सांसद को बताया कि इस क्षेत्र में सीसीएल की पिपरवार, एनके, आम्रपाली-चंद्रगुप्त व मगध-संघमित्रा क्षेत्र है. इसके अलावा टंडवा में एनटीपीसी का थर्मल पावर प्लांट है. इसकी वजह से रोजाना हजारों लोग इसी मार्ग से रांची आवागमन करते हैं. लेकिन यहां ओवरब्रिज नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. बताया कि कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने पिपरवार आगमन के दौरान तत्कालीन सीएमडी पीएम प्रसाद को रेल लाइन पर ओवरब्रिज बनाने का निर्देश दिया था. हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा भी सीसीएल सीएमडी को पत्र लिख चुके हैं. इसके बाद सर्वेक्षण भी किया गया था. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हो सकी है. मौके पर विजय लाल, अश्विनी कुमार दराद, दिलीप अंबष्ठ व महेश प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है