खलारी. बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत खलारी प्रखंड में विगत कई दिनों से करीब 4000 उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे आमजन में भारी नाराजगी है. इस गंभीर स्थिति को लेकर नारी शक्ति सेना, खलारी प्रखंड की अध्यक्ष सरोज चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पंचायत राज व्यवस्था की कार्यकुशलता पर सवाल खड़े किये हैं. सरोज चौधरी ने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा जल शुल्क नियमित रूप से जमा किया जा रहा है, इसके बावजूद उन्हें पानी नहीं मिलना, इस बात का संकेत है कि पंचायत प्रतिनिधियों और जल सहियाओं के बीच समन्वय की कमी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जल शुल्क का उचित हिसाब नहीं रखा जा रहा है, जो न केवल प्रशासनिक लापरवाही है, बल्कि मानवीय मूल्यों को भी ठेस पहुंचाने जैसा है. नारी शक्ति सेना ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों और सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे इस विषय को गंभीरता से लें और सामूहिक रूप से जल व्यवस्था को सुधारने की दिशा में सकारात्मक पहल करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है