पिपरवार.
हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार मंडल ने पिपरवार जीएम को पत्र लिख कर ग्रामीण इलाकों में हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग की है. उन्होंने पत्र में बताया है कि ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहे या सार्वजनिक स्थलों पर अंधेरा होता है. रौशनी के अभाव में शाम ढलते ही लोग अपने-अपने घरों में चले जाते हैं. बारिश की वजह से जहरीले जीव निकलते रहते हैं. कई जगहों पर सर्पदंश जैसी घटनायें हो चुकी है. सांसद प्रतिनिधि ने जीएम से खदान क्षेत्र के 15 किमी अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में हाई मास्ट लाइट लगाने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है