रांची. बकाया कमीशन राशि के भुगतान को लेकर राज्य के पीडीएस डीलरों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. डीलरों ने कहा है कि अगर 15 जुलाई तक सरकार पीएमजीकेवाई, एनएफएस और जेएसएफएसएस योजना के तहत वितरण किये गये अनाज की लंबित आठ माह की कमीशन राशि का भुगतान नहीं करती है, तो दुकानदार काम बंद कर हड़ताल पर चले जायेंगे. यह निर्णय गुरुवार को फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में लिया गया. अशोक नगर मंदिर परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष मोहन भैया ने की. बैठक में 20 जिलों के अध्यक्ष व महामंत्री मौजूद थे.
एसोसिएशन ने सरकार से की मांग
एसोसिएशन की ओर से सरकार से मांग की गयी है कि 25 हजार पीडीएस डीलरों का पारिवारिक पीएच कार्ड बनाने का आदेश दिया जाये, ताकि इन्हें भी आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके. एकरूपता बनाने को लेकर एएवाइ कार्ड की तरह पीएच व ग्रीन कार्डधारी को भी चीनी देने, गुजरात, राजस्थान व बंगाल सरकार की तर्ज पर झारखंड के पीडीएस डीलरों को प्रत्येक माह 30 हजार प्रोत्साहन राशि देने, भारत सरकार द्वारा लागू वन नेशन, वन कार्ड का पालन सभी जिलों में करने व पीडीएस डीलरों को 5-जी सिम के साथ नयी ई-पॉश मशीन देने की मांग की गयी. बैठक का संचालन रांची जिलाध्यक्ष ज्ञान देव झा व धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर अभय झा, प्रमोद गुप्ता, देवमुनी सिंह, रमेश सिंह, राम नरेश, राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल्ला अंसारी, विनोद भगत, गोपाल विश्वकर्मा, जयप्रकाश सिन्हा, सत्यनारायण झा, उमा चरण, जूही गुप्ता, बैजयंती माला, कमला देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है